आशीष सिंह
बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के थाना जैदपुर अंतर्गत ग्राम अंदका निवासी आयुष कुमार वर्मा ने नीट प्रवेश परीक्षा 2024 उत्तीर्ण कर अपने माता – पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।
आयुष के पिता गोकरन नाथ वर्मा पेशे से किसान है व माता सरिता गृहणी है। किसान पुत्र आयुष बचपन से ही होनहार विद्यार्थी रहे। आयुष ने हाईस्कूल की परीक्षा एमबी कॉलेज बाराबंकी व इंटर बाबा जगजीवन दास जैदपुर से उत्तीर्ण की। यही नहीं आयुष की सफलता को विराम न लगते हुए जेईई मेंस 2024 की परीक्षा भी उत्तीर्ण की। आयुष ने नीट की प्रवेश परीक्षा में 720 नंबर में 685 नंबर पाकर पूरे जनपद का नाम रोशन किया। आयुष की इस सफलता पर सामाजिक कार्यकर्ता रक्तमित्र आशीष सिंह ( पर्यावरण सैनिक) ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।