समर्पण भाव से कार्य कर प्राप्त करें लक्ष्य
बदायूँ : 07/06/2024
शासन स्तर से जनपद बदायूँ की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की प्रगति को असंतोषजनक बताया गया है। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर लक्ष्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जिला मिशन मैनेजर (डीएमएम) से स्पष्टीकरण तलब करने व तीन खराब प्रगति वाले ब्लॉक दातागंज, जगत व उझानी के ब्लॉक मिशन मैनेजर (बीएमएम) को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समर्पण भाव से कार्य करने व अपनी उपयोगिता सिद्ध करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने ग्राम संगठन का गठन करने तथा जिन समूह के अभी बैंक खाता नहीं खुले हैं उनके तत्काल बैंक से समन्वय कर बैंक खाता खुलवाने तथा सीसीएल के संबंध में बैंकों से समन्वय कर जारी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी बैंक शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य प्रत्येक हाथ को रोजगार देना है इसलिए योजनाओं का क्रियान्वयन पूर्ण गंभीरता से किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
बदायूँ से हरि शरण शर्मा