Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – हज़रत पाँचों पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स अकीदत के साथ सम्पन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – हज़रत पाँचों पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स अकीदत के साथ सम्पन्न

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

अयोध्या 7 जून – जिला अयोध्या के अंतर्गत विकास खण्ड मया बाज़ार के अधीनस्थ उनियार बाज़ार के उत्तरी छोर पर सरयू नदी के किनारे स्थित हज़रत पाँचों पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर सालाना उर्स मुबारक़ कल दिन गुरुवार दिनांक 6 जून 2024 की रात को खुशनुमा माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सुबह कुरानख्वानी, ग़ुस्ल, सन्दल, गागर शरीफ, चादरपोशी, नजरों- नियाज़ , देर रात तक लंगरे आम चलता रहा। तथा अन्त में कुलशरीफ का प्रोग्राम मुकम्मल हुआ। और पूरी रातभर शानदार जवाबी कव्वाली का मुकाबला चलता रहा। जिसमें कव्वाल शहज़ादे चंचल इलाहाबाद और कव्वाला उजाला परवीन नागपुर(महाराष्ट्र) के मध्य बेहतरीन मुकाबला हुआ। कार्यक्रम में इस अवसर पर पाँचों पीर बाबा आस्ताने के ख़ादिम मोहम्मद शाहिद अली, जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, खादिमे – खास मोहम्मद कैफ इदरीशी, चाँद बाबू, शोएब अन्सारी, हाफिज मोहम्मद हस्सान, हाफिज परवेज आलम मौलवी राहत अली सलमानी, मया मण्डल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद साबिर, मास्टर राहत अली सलमानी,मोहम्मद अन्सार (राहत), अय्यूब वारसी, और मौलाना मसीउज्जमा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन- चैन कायम रहने वा मुल्क की सलामती के लिये दुआयें माँगी।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply