रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
एसएसबी 42वीं वाहिनी ने 180लीटर नेपाली कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
दिनांक 31/05/2024 को, गंगा सिंह उदावत कमांडेंट 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के निर्देशन में सीमा चौकी शिवपुरा के कार्मिकों द्वारा उ०प्र० पुलिस के साथ संयुक्त गश्त निकाली गई। गश्त के दौरान लगभग 0615 बजे सीमा स्तम्भ संख्या 654 के समीप 30 मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर एक युवक साईकिल पर तीन बोरी लाद कर कच्चे रास्ते से नेपाल से भारत की तरफ आता दिखाई दिया, नज़दीक आने पर गश्त दल को देखते ही साईकिल को बोरी सहित फेक कर भागने का प्रयास किया परन्तु मौके पर ही उसे पकड़ लिया, पकड़े गये व्यक्ति का नाम पूछने पर उसने अपना नाम -धर्मराज, उम्र 35 वर्ष, पुत्र- जग्गू हथिया बोझी गाँव, थाना-रुपैडिहा, जनपद-बहराइच बताया तथा बोरी में 180 लीटर नेपाली कच्ची शराब होने के विषय में बताया। मै नेपाल से सस्ते दामो में कच्ची शराब खरीदकर अपने क्षेत्र में महंगे दामो में बेचकर अपना जीविको-पार्जन करता हूँ, मौके पर उपस्थित बल कर्मियों द्वारा नियमानुसार पकड़े गये व्यक्ति की जमा तलाशी के दौरान बोरी में कुल 180 लीटर नेपाली कच्ची शराब व एक साईकिल बरामद हुआ, बरामद साईकिल सहित कच्ची शराब व अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रुपैडिहा जनपद-बहराइच को सुपुर्द किया गया। गश्ती दल में एसएसबी के निरीक्षक सामान्य कुमार ऋतुराज, आरक्षी-वीर सिंह सैनी,हरिओम सिंह संजीत बर्मन सुशील कुमार राम, तथा उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक- अशोक कुमार, आरक्षी-अंकुर, अशोक पाल शामिल रहे।
42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कमांडेंट ने बताया कि लोकसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है हमारे जवानो द्वारा भारत नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है जिसमे जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं तथा अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी को पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए सीमा पर 24 घंटे तत्पर हैं।