रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – तालाबों में पानी नही, पशु पक्षी बेहाल ब्लॉक मवई अंतर्गत दर्जनों तालाबों में पानी की जगह उड़ रही है धूल
अयोध्या 30 मई – पड़ रही भीषण गर्मी व दोपहर में चिलचिलाती धूप जहां इंसानों के गले को खुश्क कर रही है। 10 कदम चलने पर प्यास लग आती है। ऐसे में बस पानी की ही दरकार रहती है। जरा सोचिए इस हाल में अगर पानी न मिले तो क्या होगा ? कुछ ऐसा ही इन दिनों पशु और पक्षियों के साथ हो रहा है। लोग तो कहीं न कहीं से व्यवस्था कर पेयजल का इंतजाम कर लेते हैं, लेकिन पशु-पक्षियों का सहारा तो तालाब और पोखर ही है। और वह भी सूखे पड़े हैं। ब्लॉक मवई के अंतर्गत ज्यादा तर तालाबों और पोखरों का पानी इन दिनों सूख चुका है। इनमें धूल उड़ रही है। तालाबों में पानी न रहने से पशु-पक्षियों को प्यासा रहना पड़ता है। तालाबों में पानी न होने की वजह से ग्रामीणों के मवेशी भी बिन पानी के परेशान नजर आ रहे हैं । ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेवरा में लाखों खर्च कर बना अमृत सरोवर तालाब अपनी बदहाली पर रो रहा है। इस तालाब का रंग रोगन कर लाखों खर्च कर सौंदर्यीकरण तो कर दिया गया लेकिन आज इस तालाब में पानी की जगह धूल उड़ती दिखाई दे रही है। यहीं नहीं गांव के अधिकतर तालाबों में पानी नहीं है। पानी न होने से पशु पक्षियों, मवेशियों, व ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने जिम्मेदारो का ध्यान केंद्रित कर सूखे पड़े तालाबों में पानी भरवाने की मांग उठाई है।