Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील

राज्य मंत्री ने जन चौपाल में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

आशीष सिंह

बाराबंकी। शनिवार को पांचवे चरण के लोकसभा चुनाव का प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था। अयोध्या लोकसभा क्षेत्र के अंतिम विधानसभा दरियाबाद अंतर्गत पूरेदूलम मजरे सिल्हौर में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह रिंकू के द्वारा आयोजित जन चौपाल में प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए जन चौपाल में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया ।श्री शर्मा ने कहा सरकार ने बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गरीबों का सच्चा हमदर्द बताते हुए उन्होंने आगे कहा कि गरीबों को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने की खातिर भाजपा सरकार सतत प्रयत्नशील है।श्री शर्मा ने कहा इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है अबकी बार 400 पार का जो सभी राम भक्तो को मिलकर साकार करना है।राज्य मंत्री श्री शर्मा ने विरोधी पार्टी राष्टीय अध्यक्ष पर भी जन चौपाल को संबोधित करते हुए जमकर निशाना साधा कहा ये सब लोग केवल कब्रिस्तान पर फातिमा पढ़ने जाते हैं और झूठे वादे से जनता को मोह रहे हैं ये विरोधी पार्टी के नेता चुनाव के बाद नजर नही आयेंगे।राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने जन चौपाल में मौजूद लोगो से आशीर्वाद मांगते हुए फैजाबाद लोक सभा से लल्लू सिंह को सांसद बनाने की अपील की। यही नहीं राज्यमंत्री ने भाजपा सरकार में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास जैसी तमाम बातों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का अपील जन चौपाल में ग्रामीणों से किया।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह रिंकू,प्रधान जवाहर लाल तिवारी, बूथ अध्यक्ष विनय तिवारी,सुरेंद्र मिश्र , विश्वनाथ मिश्रा, रसूलपुर प्रधान राम सुरेश गुप्ता,भवनियापुर प्रधान कमल किशोर यादव, टिकरा प्रधान सोनू सिंह,मझोटी कोटेदार विजय बहादुर यादव, कर्मवीर यादव,रतौली प्रधान वीर बहादुर सिंह,विनोद सिंह,संजय मिश्र,रमेश पाण्डेय,हरिशंकर तिवारी,तेजनरायण तिवारी सुलेमपुर प्रधान प्रतिनिधि राम सूरत यादव,अनिल दुबे, यादवेंद्र समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply