Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / टिप्पणी के बाद सामने आकर बोले- ब्राह्मण सदैव से समाज में पूज्य और उच्च : करण भूषण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

टिप्पणी के बाद सामने आकर बोले- ब्राह्मण सदैव से समाज में पूज्य और उच्च : करण भूषण

फर्जी एकाउंट से जाति विशेष पर टिप्पणी करने पर सामने आकर रखा अपना पक्ष

कैसरगंज लोकसभा में माहौल गर्म,शह-मात का खेल जारी

सचिन श्रीवास्तव
बहराइच।कैसरगंज लोकसभा में में मतदान होने के 24 घण्टे का समय शेष है।भाजपा,सपा ,बसपा के प्रत्याशियों में शह व मात का खेला जा रहा है।वही आरोप प्रत्यारोप एवं जाति वर्ग पर आक्षेप लगाकर गुणा गणित बिगाड़ने का भी कुत्सित प्रयास किया गया।हुआ यूं कि शुक्रवार को सोशल मीडिया साइट से ब्राह्मणों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी एक नए बने फेसबुक एकाउंट से की जाती है।जिसका गम्भीर रिएक्शन ब्राह्मण समुदाय में देखा गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण,भाजपा प्रत्याशी करण भूषण एवं गोंडा सदर विधायक प्रतीक भूषण को सामने आकर सभी टिप्पणी को निराधार बताते हुए फेसबुक एकाउंट बनाने वाले पर मुकदमा दर्ज कराया है।भाजपा प्रत्याशी करण भूषण ने अपना पक्ष रखते हुए फेसबुक पर लिखा विगत दिनों में फ़ेसबुक पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी अकाउण्ट से असमाजिक तत्वों द्वारा जाति विशेष के प्रति अभद्र टिप्पणी कर मेरे व भारतीय जनता पार्टी कि छवि को धूमिल करने के लिये भ्रामक पोस्ट करने का मामला संज्ञान में आया है।उन्होंने कहा ब्राह्मण सदैव से समाज में पूज्य है और उच्च है उक्त पोस्ट की जानकारी होने के उपरांत मेरे द्वारा नगर कोतवाली गोंडा में प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत कराया गया है।उन्होंने आगे लिखा समाज में दूरी पैदा करने वाले कोई भी लोग हो इस प्रकार का कृत्य ना तो क्षमा योग्य है और ना ही बर्दाश्त किया जाएगा।उन्होंने अपील की कि इस तरह की फर्जी अफ़वाहों पर ध्यान न दे आगामी 20 मई को बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेकर प्रचंड मतो से कमल खिलाकर विजयी बनाने का अपना आशीर्वाद दें और पूरे देश को सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारा का संदेश दें।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply