रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय
बहराइच- जिले के थाना नबाबगंज क्षेत्र गांव बिराईगांव घर से सामान बाहर निकाल कर कब्जा कर लिया।
इस्माइल ने बताया कि उनके घर पर गाँव के ही विपक्षियों ने जबरन सामान बाहर फेंक कर कब्जा कर लिया है। कब्जे के दौरान 112 डायल पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस ने भी कब्जे को नही रोका कब्जा होने दिया जिससे तपती गर्मी में भी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। पीड़ित इस्माइल ने बताया कि कब्जा की शिकायत थाना नबाबगंज से भी किया किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई जिससे विपक्षियों के हौसले बुलंद हैं।पीड़ित इस्माइल ने बताया कि काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है पुलिस विपक्षियों से मिली हैं।
#बहराइच : कब्जा हुआ घर, थाना पुलिस ने नही की कार्यवाही
➡112 पुलिस ने भी नही की कार्यवाही
➡थाना प्रभारी ने भी नही सुनी समस्या
➡थाना नबाबगंज क्षेत्र के बिराईगांव के इस्माइल का मामला#BreakingNews@Uppolice @112UttarPradesh @digdevipatan @dgpup @Uppolice @DMBahraich @UPGovt pic.twitter.com/r4s9OcaFJI— CMD NEWS (@cmdnewsindia) May 18, 2024