जिले के हरदत्तनंगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी नाबालिग ने रेहान पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह रेहान के घर छः वर्षो से बर्तन आदि घरेलू कार्य करती थी जिसको लेकर रुपये माँगने पर विपक्षी रेहान अश्लीलता व छेड़छाड़ करता है और कमरे में बुलाता है। इस घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने माता पिता को दी तो बकाया मजदूरी लेने पहुँचे पिता माँ व पीड़िता नाबालिग 14 वर्ष को विपक्षी सूफी व रेहान मारने पीटने लगे और जान से मारने को धमकी दी। इसकी शिकायत हरदत्तनंगर गिरन्ट थाना में किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई हैं जिससे पीड़िता मायूस कानूनी कार्यवाही की आस में पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सहित अन्य से शिकायत की हैं और कार्यवाही की माँग की हैं।
महोदय,
प्रभारी निरीक्षक हरदत्त नगर गिरंट को जाँचकर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।— shravasti police (@shravastipolice) May 18, 2024