रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव संपादक कार्यालय
जिले के आर्यावर्त बैंक शाखा ककरी से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ तीन आश्रितों को मिला आश्रितों ने प्रधानमंत्री व शाखा प्रबंधक दिव्यांशु शर्मा को आभार व्यक्त किया। शाखा प्रबंधक दिव्यांशु शर्मा ने बताया कि मृतक माया देवी के पुत्र रंजीत निवासी बढ़हीन पूरवा मटिहा एवं मृतक नरेश की पत्नी सोनवा निवासी नारायणपुर कला एवं मृतक समयदीन के भाई मैकूलाल निवासी नारायणपुर कला को दो-दो लाख रुपए की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का आर्थिक लाभ सहायता मिली है मृतक के नॉमिनी को यह लाभ मिला है।
लाभान्वित लोगों ने बताया कि मोदी सरकार की यह योजना बहुत ही अच्छी है मात्र 436 रुपए वार्षिक में यह बीमा किया जाता है बीमा के लाभ हेतु आवेदन के लगभग एक महीने में यह बीमा का रुपया मिल गया।
शाखा प्रबंधक दिव्यांशु ने बताया कि सभी को बीमा करना चाहिए बीमा के लाभ भविष्य के लिए अच्छे साबित होते हैं परिवार के लोगों के लिए बीमा बहुत ही लाभान्वित साबित होता है।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना:
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई या Pradhan Mantri JeevanJyoti Bima Yojna PMJJBY) 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है जिनके पास एक बैंक खाता हो और जो इस योजना से जुड़ने/अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देते हैं. इस योजना के तहत 2 लाख रुपये का जीवन सुरक्षा 1 जून से 31 मई तक की एक वर्ष की समयावधि के लिए होता है और यह नवीकरणीय है. इस योजना के तहत, किसी भी कारणवश बीमाकृत व्यक्ति के मृत्यु के मामले में जोखिम सुरक्षा 2 लाख रुपये है. प्रीमियम की राशि प्रति वर्ष 436 रुपये है जिसे बीमाधारक के द्वारा दिए गए विकल्प् के अनुसार बैंक खाते से एक किश्त में ही प्रत्येक वार्षिक सुरक्षा समयावधि पर योजना के तहत 31 मई को या उससे पहले ऑटो-डेबिट किया जाता है. बता दें कि पहले प्रीमियम की राशि कम थी जो अब थोड़ी बढ़ गई है।
मृत्यु उपरांत बीमा राशि का भुगतान: पीएमजेजेबीवाई योजना के अंतर्गत यदि किसी भी बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को निर्धारित बीमा राशि प्रदान की जाती है. सबसे अच्छी बात यह राशि परिवार की आर्थिक सहायता करने में मदद करती है।