रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव संपादक कार्यालय
लोकसभा चुनाव को लेकर आज 12:00 बजे नानपारा में मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी हो चुकी है। ठीक 12:00 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर नानपारा के सआदत इंटर कॉलेज में लैंड करेगा। मुख्यमंत्री के प्रोग्राम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नानपारा पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री बहराइच लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर आनंद गौड़ के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री वह रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।