Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- यह कैसी सजा? तपती गर्मी में पानी की समस्या झेल रहे नानपारा देहाती के उचवा वासी, बीडीओ ने भी नही सुनी
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- यह कैसी सजा? तपती गर्मी में पानी की समस्या झेल रहे नानपारा देहाती के उचवा वासी, बीडीओ ने भी नही सुनी

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय

अप्रैल का महीना समाप्त होने की ओर है और गर्मी अपनी चरम पर पहुंच चुकी है तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है इस तपती गर्मी में जिम्मेदारों के द्वारा सरकारी नल को उखाड़ कर रख दिया गया है और गांव के लोग पानी के लिए तरसने लगे हैं अधिकारी भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे।
ताजा मामला जिला बहराइच के तहसील नानपारा विकासखंड बलहा के ग्राम पंचायत नानपारा देहात के उचवा गांव का है लगभग 10 दिन पहले खंड विकास अधिकारी को उचवा गांव के निवासी आसाराम ने लिखित सूचना देते हुए बताया था कि उचवा गाँव में दो सरकारी नल लगे हुए थे जिनमें से एक नल को ग्राम प्रधान ने उखड़वा कर रख दिया है और गांव में सभी के घर में नल नहीं लगा है जिससे कि पानी की संकट का सामना करना पड़ रहा है और इससे पूरा गांव प्रभावित हो रहा है आसाराम ने बताया कि महीनो पहले नल उखाड़ दिया गया था तब से लगातार कहते चले आ रहे हैं लेकिन नल को दोबारा नहीं लगवाया गया है लेकिन अब तपती गर्मी में गला सूखता है और निजी जीवन के लिए भी पानी के लिए लेले पड़ते हैं दूर से पानी लाना पड़ता है काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी बलहा को लिखित शिकायत किया गया था लेकिन 10 दिन से अधिक का समय बीत चुका है अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और पानी की समस्या का सामना लगातार गांव वासियों के सामने बना हुआ है साथ ही आशाराम ने बताया कि अगर नल सही नही होगा तो मजबूर होकर सीडीओ और डीएम से मिलेंगे।

About cmdnews

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply