रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय
संस्थापक ने एफडी से मुलाकात कर कतर्नियाघाट में कार्य करने पर की चर्चा
बहराइच । दा हेल्पिंग हैण्ड संस्था के संस्थापक शाश्वत राज ने दुधवा टाइगर रिजर्व के एफड़ी ललित वर्मा से मुलकात की।संस्थापक ने बताया की संस्था जल्द ही अपना कार्य कतर्नियाघाट मे शरू करने जा रही है जिसके लिए आज एफड़ी से कार्ययोजना पर चर्चा की गयी है जिसमे एफड़ी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण बिंदु जैसे की मानव -वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए लोगो को और जागरूक करने के लिए, जंगल के समीप रहने वालो ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने को दृष्टि से सुझाव दिए गए है। शाश्वत राज ने यह भी बताया एफड़ी के मार्गदर्शन मे वन विभाग के साथ मिल कर ग्रामीणों को जीवन बेहतर करने के लिए कार्य करेंगे। संस्था कुछ महीनो मे अपने कार्य को सुचारु रूप से कतर्निघाट मे शरू कर देगी।