Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- अग्निकाण्ड से प्रभावित 51 लोगों के खातों में भेजी गई रू. 6.67 लाख की धनराशि
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- अग्निकाण्ड से प्रभावित 51 लोगों के खातों में भेजी गई रू. 6.67 लाख की धनराशि

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय
बहराइच 23 अप्रैल। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शुष्क मौसम के दृष्टिगत जनपद में तहसील बहराइच सदर अन्तर्गत 21 अप्रैल 2024 को ग्राम जिगिनियामहिपालसिंह में हुए अग्नि दुर्घटना में 17 व्यक्तियों को गृह अनुदान के रूप में रू. 68,000=00, तहसील मिहींपुरवा के ग्राम मझरा व बेलसमरीघटही में हुये अग्निकाण्ड में 03 व्यक्तियों को अहैतुक सहायता/गृह अनुदान के रूप में रू. 16,000=00, तहसील महसी के ग्राम नरहरगोड़ा व इनामी में हुई अग्नि दुर्घटना में 08 व्यक्तियों को गृह अनुदान के रूप में रू. 40,000=00, तहसील कैसरगंज के ग्राम अहाता, नासिरगंज, बहरामपुर व भैसाही में हुए अग्नि दुर्घटना में 18 व्यक्तियों गृह अनुदान के रूप में रू. 1,17,000=00 तथा तहसील नानपारा के ग्राम जूड़ा में हुए अग्निकाण्ड में 05 व्यक्तियों को गृह अनुदान के रूप में रू. 4,26,000=00 की सहायता प्रदान की गई है।
डीएम ने बताया कि शुष्क मौसम के दृष्टिगत जनपद में हो रहे अग्नि घटनाओं के मद्देनज़र समस्त तहसीलों को निर्देश दिया गया है कि तहसील अर्न्तगत अग्नि दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों एवं परिवारों को मानवीय दृष्टिकोण हर संभव सहयोग प्रदान किया जाय तथा आग अथवा किसी अन्य दैवीय आपदा से होने वाली क्षति का आंकलन नियमानुसार पीड़ित पक्ष को अहैतुक सहायता, गृह अनुदान अथवा अन्य अनुमन्य सहायता भी प्रदान की जाय। डीएम ने बताया कि उपरोक्त अग्नि दुर्घटनाओं में जहां एक ओर मौके पर अग्निशमन वाहन पहुंचे वहीं दूसरी ओर सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल व अन्य सरकारी अमला भी मौके पर पहुंचा और पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply