आशीष सिंह
बनीकोडर, बाराबंकी। योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के लिए लगातार दावे कर रही है लेकिन धरातल पर कुछ और ही है। पूरा मामला जनपद बाराबंकी के विकासखंड बनीकोडर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरे देवदत्त सिंह में सोमवार को सुबह 10 बजे तक कोई भी शिक्षक विद्यालय में नहीं पहुंचे।
विद्यालय में प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश वर्मा और सहायक अध्यापक अरविंद यादव की तैनाती है। ग्रामीणों के अनुसार यहां के प्रधानाध्यापक ओपी वर्मा हमेशा देर में आते है, बच्चों को मिड डे मील के अनुसार दूध भी नहीं मिलता। विद्यालय की व्यवस्थाएं तितर – बितर है, बच्चों की सीटों पर जमा धूल और मकड़ी के जाले साफ बयां कर रहे थे कि यहां के जिम्मेदार लापरवाह है। विद्यालय के शौचालय गंदगी से भरे हुए मिले और एक में सीट ही गायब मिली, प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार भी किया गया है। वहां के विद्यालय को गांव के किसी व्यक्ति के माध्यम से खुलवा दिया जाता है और प्रधानाध्यापक अपने मनमानी समय से आते है, खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर यादव का सीयूजी नंबर पर इनकमिंग बंद थी, प्राइवेट नंबर पर इस संबंध में सूचना दी गई। फिलहाल इस संबंध में डीएम बाराबंकी से जब बात की गई तो उन्होंने जांच कराने की बात कही। फिलहाल इन बच्चों के भविष्य के साथ कब तक खिलवाड़ किया जायेगा? इन जिम्मेदारों पर फिर कागजी कार्रवाई कर लीपापोती कर दी जायेगी ? या फिर कोई उच्चाधिकारी संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगा ? फिलहाल यह बात अभी समय के गर्भ में है। सरकारी विद्यालयों में लगातार शिक्षकों की अनुपस्थिति ग्रामणी बच्चों के लिए अभिशाप साबित हो रही है।