Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बस्ती- सड़क किनारे सूखे पेड़ दे रहे दुर्घटना को दावत कब पड़ेगी प्रशासन की नजर?
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती- सड़क किनारे सूखे पेड़ दे रहे दुर्घटना को दावत कब पड़ेगी प्रशासन की नजर?

रिपोर्ट विवेक मिश्रा
CMD न्यूज बस्ती

बस्ती। जनपद के बस्ती – डुमरियागंज राष्ट्रीय राज्य मार्ग 26 पर जगह-जगह सूखे पेड़ सड़क के किनारे खड़े हैं जो की दुर्घटना को दावत दे रहे हैं।
भानपुर तहसील के निकट वासुदेव गैस एजेंसी के बगल में ही कई सूखे पेड़ बहुत दिन से खड़े हैं और अपनी अंतिम घड़ियां गिन रहे हैं इस पर किसी भी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है यहां तक की बगल में तहसील होने के नाते यहां रोजाना उप जिला अधिकारी तहसीलदार और भी अधिकारी इसी सड़क से आते जाते हैं लेकिन किसी की नजर इन पेड़ों पर नहीं पड़ रही है जो यह पेड़ दुर्घटना को दावत देने के लिए खड़े हैं। वहीं राहगीर आशुतोष मिश्रा प्रणव पांडे बलराम दुबे रणजीत तिवारी आदि लोगों का कहना है कि यदि विभाग इन सूखे पेड़ों को जल्द नहीं कटती है तो जरूर कभी भी कोई बड़ा दुर्घटना हो सकता है।
वही इस विषय पर जब सीएमडी न्यूज़ की टीम ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ से बात किया तो उन्होंने बताया की स्थल का निरीक्षण कर वन विभाग को रिपोर्ट सौंप करके जल्द ही कटाई का कार्य सूखे पेड़ों का किया जाएगा।

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply