– हाईएस्ट नंबर लाने वाले बच्चों को मिला साइकिल,खिला चेहरा
रिपोर्ट राज कुमार पांडेय
CMD न्यूज बस्ती
बस्ती। जिले के भानपुर तहसील क्षेत्र के डी. डी. पब्लिक स्कूल रेहार जंगल में वार्षिक उत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के छात्र-छात्राएँ ने मां सरस्वती वंदना गायन में प्रियंका,आस्था,अर्पिता,ममता,मधु,प्रिया,
अदीबा,सुकाव्या,संध्या,सुरभि,दिव्या, आंचल,अंकिता, प्रिंस,गोलू,शिवा,डीजे, मंगल,आयुष मौर्य,मोहित,अभय, साक्षी,रिमझिम, सूरज,रोहित,विनय,अंकित, आंचल ने सरस्वती बंदना की और सरस्वती वंदना
के बाद नाटक ,कमेड़ी
में प्रियंका आस्था अर्पिता ममता मधु प्रिया
सुकाव्या संध्या सुरभि दिव्या आंचल अंकित आकलन प्रिंस गोलू शिवा डीजे मंगल आयुष मौर्य मोहित अभय साक्षी रिमझिम सूरज रोहित विनय अंकित आंचल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर संदेश दिया।
कार्यक्रम में मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर।
कार्यक्रम समारोह में स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,राधा कृष्ण, दहेज प्रथा, नन्हे मुन्ने बच्चो की प्रस्तुति देख अतिथियों एवं अभिभावको एवं क्षेत्र जनो का मनमोह लिया। डी डी पब्लिक स्कूल रेहार जंगल के व्यवस्थापक अनिल यादव ने कहा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक शिक्षिकाओं ने काफी परिश्रम किया यह सब उनके परिश्रम का फल है। उन्होंने कहा कि विद्यालय लगातार विद्यार्थियों के शारीरिक व सर्वांगिण विकास के लिए सदैव ही प्रयासरत रहेगा। बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ ही खेल व सपना गौतम मुरादपुर हाई स्कूल 91.66 परसेंटेज और अभिषेक यादव मेहवरा स्मार्ट माइंड टेस्ट एग्जाम प्रथम आने पर दोनों लोगों को साइकिल पुरस्कार व अच्छी पाठ पठन के जरिए लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संचालक कुलदीप मौर्य जीवन ने विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकाओ का महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार व्यक्त किया । पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव उपाध्याय होनहार बच्चो को विद्यालय के तरफ से माइंड टेस्ट परीक्षा और यूपी बोर्ड हाई स्कूल में पिछले वर्ष हाईएस्ट नंबर लाने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को सम्मानित करते हुए बच्चों को साइकिल दिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से
रुधौली विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी, जितेंद्र यादव, अभिनव उपाध्याय, राम गणेश चौधरी प्रधान, विनोद प्रधान, प्रदीप, आदि लोग मौजूद रहे