Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / अयोध्या- भाजपा नेता ने डी आर एम उत्तर रेलवे लखनऊ को पत्र लिखकर किया लखनऊ से अयोध्या धाम ट्रेन मांग
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

अयोध्या- भाजपा नेता ने डी आर एम उत्तर रेलवे लखनऊ को पत्र लिखकर किया लखनऊ से अयोध्या धाम ट्रेन मांग

सीएमडी न्यूज़ सुधीर बंसल ब्यूरो चीफ अयोध्या


रुदौली अयोध्या भारतीय जनता पार्टी रुदौली नगर के पूर्व अध्यक्ष शतींद्र प्रकाश शास्त्री ने मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ को पत्र भेज कर लखनऊ= अयोध्या रेल मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रेन चलाये जाने की मांग की है। भाजपा नेता ने अपने पत्र में कहा कि अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस रेल मार्ग पर श्रद्धालुओं का आवागमन अत्यधिक हो गया है लेकिन रेल विभाग ने यात्रियों की आवागमन के लिए स्थाई रूप से पर्याप्त गाड़ियों का संचालन नहीं किया है। वर्तमान में अयोध्या कैंट से लखनऊ तक एक मात्र मेमो ट्रेन 04203 /04 संचालित है पूर्व में संचालित 1 एल0बी0, 2 एल0बी,02 एफ0बी0एल ,0,3 एफ0बी 0एल0अयोध्या कैंट अनवरगंज इंटरसिटी ट्रेन का संचालन रेल विभाग ने कोरोना काल से बंद कर दिया है जिससे दर्जनों स्टेशनों के रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जनता की मांग व विभाग द्वारा घोषणा किए जाने के बावजूद इन ट्रेनों का संचालन अभी तक नही किया गया है जिससे जनाक्रोश फैल रहा है । भेजे गए पत्र में मांग की गई है कि वाराणसी से वाया अयोध्या धाम लखनऊ तक ट्रेन संख्या 42017/ 18 जो 2 अप्रैल से मात्र 20 अप्रैल तक चलाई गई है उसको स्थाई रूप से चलाया जाए। भाजपा नेता ने कहा कि आगामी चैत्र रामनवमी मेले में अयोध्या धाम में लाखों श्रद्धालुओं के आवा गमन को दृष्टि गत करते हुए लखनऊ से अयोध्या धाम तक दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेन व उपरोक्त बंद की गई सभी ट्रेनों को जनहित में अविलंब चलाया जाए।एक और केंद्र सरकार श्री राम मंदिर के दर्शन हेतु पूरे देश से हजारों की संख्या में आस्था सहित अन्य स्पेशल ट्रेनो का संचालन किया गया है लेकिन लखनऊ= अयोध्या धाम मार्ग पर स्थानीय स्तर पर ट्रेन नहीं चलाई जा रही है जिससे दर्शनार्थियों व्यापारियों ,छात्र, अधिवक्ता वादकारी, वृद्ध ,महिला मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने डीआरएम से त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।पत्र की प्रतिलिपि सांसद अयोध्या,विधायक रुदौली, को भी भेज कर इस संदर्भ में कार्रवाई किए जाने की मांग कीहै ।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply