बदायूँ: 12/04/2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए बदायूं लोकसभा क्षेत्र लिए बनाए गए व्यय प्रेक्षक आर कुमारन व आंवला लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक सीएम रविशंकर ने निर्वाचन के लिए बनाए गए विभिन्न टीमों के प्रभारियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल ढंग से टीमवर्क व परस्पर समन्वय के साथ निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए कहा।
कलेक्टेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आहूत बैठक में 23 बदायूं लोकसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक आर कुमारन ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन लोकतंत्र की स्वस्थ परंपरा है और अधिकारी बड़े भाग्यशाली हैं कि वह निर्वाचन की प्रक्रिया का एक हिस्सा है।
व्यय प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न टीम के प्रभारी व सदस्य आयोग की मंशा अनुरूप निर्धारित प्रारूप व रजिस्टर बनाएं तथा निर्धारित समय सीमा में ही सभी रिपोर्ट प्रेषित की जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने व्यय प्रेक्षकों को अवगत कराते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा निर्वाचन के लिए गठित विभिन्न टीम सक्रिय हैं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल ढंग से संपन्न कराया जाएगा। मतदान केन्द्रांे पर आयोग की मंशा अनुरूप एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज भी कराई गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी विभिन्न बैठकर आयोजित कर आदर्श आचार संहिता के प्रभावित क्रियान्वयन में सहयोग देने व आयोग के द्वारा जारी विभिन्न दिशा निर्देशों के संबंध में भी अवगत कराकर अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि 23 बदायूं लोकसभा क्षेत्र जिसमें पांच विधानसभाएं आती हैं जिनमें से चार जनपद बदायूं की है जिनमें बिसौली, सहसवान, बिल्सी और बदायूं तथा एक विधानसभा जनपद संभल की गुन्नौर है।
उन्होंने बताया कि पूरे 23 बदायूँ संसदीय क्षेत्र में 1367 मतदान केंद्र तथा 2117 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 23 बदायूं संसदीय क्षेत्र में 1074637 पुरुष मतदाता, 933066 महिला मतदाता तथा 111 अन्य मतदाता इस प्रकार कुल 2007814 मतदाता हैं।
बैठक के दौरान इलेक्शन सीज़र मैनेजमेंट सिस्टम(ईएसएमएस) पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रस्तुतिकरण दिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन की तैयारी के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीडीओ केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, अपर जिलाधिकारी एफआर, सभी उप जिलाधिकारी व अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बदायूँ से हरि शरण शर्मा