रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन
अयोध्या – ब्लॉक मवई क्षेत्र अंतर्गत सभी ईद गाहो व मस्जिदों में ईद उल फित्र का पर्व शांति व सौहार्द पूर्वक मनाया गया। ग्राम नेवरा की ईदगाह में शांति एवं सौहार्द के साथ ईद की नमाज अदा हुई। ब्रस्पतिवार को ईद उल फित्र का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। ईद की नमाज को लेकर सुबह से ही आस पास के गांवो से मुस्लिम समुदाय के लोगों का नेवरा ईदगाह पर पहुंचना शुरू हो गए था। आठ बजे हाफिज मुइनुद्देन अंसारी ने ईद की नमाज अदा कराई। और आए हुए सभी लोगों ने मुल्क में अमन चैन और सलामती की दुआएं कीं। शांति एवं सौहार्द के बीच नमाज अदा होने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी। ईदगाह के बाहर दुकानें लगी थीं, बच्चों ने खेल-खिलौने खरीदे और चाट पकोड़ी व अन्य खाद्य पदार्थों का आनंद लिया। नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। मवई प्रभारी निरीक्षक आशा शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली खां, कांग्रेसी नेता मोहम्मद अकील खां, डॉक्टर एहतिशाम हुसैन, डॉक्टर अनवर हुसैन, पत्रकार मुदस्सिर हुसैन, इशराक खान, पूर्व प्रधान लियाकत अली खां, हाफिज अशफाक, समाज सेवी दानिश हुसैन खां, वजाहत हुसैन, मौलाना कामिल हुसैन नदवी, फजील खां, हाफिज रशीद ,मोहम्मद तौहीद,बाबा जुबेर अहमद,मोहम्मद तारिक, आदि ने ईद की मुबारकबाद दी।