बहराइच: खैरीघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चकैया गांव के पास तटबंध के किनारे तालाब में गुरुवार शाम उतराती हुई युवक की लाश दिखाई दी। इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ो लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया और लोग तस्दीक में जुट गए। आसपास के लोगों ने थाना क्षेत्र के मिश्रन पुरवा गांव निवासी अखिलेश कुमार मिश्रा पुत्र टुन्नू मिश्रा उम्र करीब 32 वर्ष के रूप में की। सूचना परिजन सहित पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया और वैधानिक कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। आसपास के लोग दबी जुबान से तरह-तरह के सवाल उठा रहे। आसपास के लोगों ने बताया कि हनुमान मंदिर के पास किराने स्टोर की दुकान भी थी। और किराना स्टोर की दुकान में रात में वहीं पर सोते भी थे और बहुत अच्छे व्यक्ति भी थे। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा। और वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- युवक की तालाब में उतरती मिली लाश, लोगों में मचा हड़कंप परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव
समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …