Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- नानपारा में अवैध रूप संचालित है मिशन सेवा हॉस्पिटल, बोर्ड पर लिखे हैं विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- नानपारा में अवैध रूप संचालित है मिशन सेवा हॉस्पिटल, बोर्ड पर लिखे हैं विशेषज्ञ डॉक्टरों के नाम

👉नेशनल हाइवे के किनारे संचालित फर्जी हॉस्पिटल पर जिम्मेदारों की नजर क्यो नही

👉स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी थी नोटिस फिर भी अवैध संचालन पर नही लगा रोक -सूत्रों द्वारा

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय / बहराइच– प्रदेश के शाशन द्वारा अवैध तरीके से संचालित अस्पतालों हेतु महकमा को अलर्ट किया जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य महकमें के उदासीन रवैए से अभी तक इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुआ बड़ा सवाल है।
जनपद के तहसील नानपारा से लगभग सौ मीटर की दूरी पर फर्जी तरीके से सालों से मेहरबान नगर के पास मिशन सेवा हॉस्पिटल का अवैध रूप से अस्पताल का संचालन जारी है। बता दें कि स्वास्थ्य महकमे हो या राजस्व महकमा के जिम्मेदार जिस रास्ते से आएदिन निकलते हैं उसी मार्ग किनारे अवैध अस्पतालों के संचालन के संबंध में चर्चा रहती है। लेकिन महकमा कार्रवाई नही कर रहा सूत्रों से पता चला कुछ माह पहले ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस दिया गया था किन्तु नोटिस के बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई जो कि मिलनसार प्रवृत्ति को दर्शाता है।
अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर और बेड केबिन सहित अस्पताल की भव्यता ग्रामीण क्षेत्रो के मरीजो को लुभाने का कोई अवसर नही छोड़ता। अस्पताल में राजधानी लखनऊ के डॉक्टर सहित जिले के डॉक्टरों को दिनवार आने का बोर्ड लगाकर दावा किया जाता है किंतु शुक्रवार को पहुँचें हमारे संवाददाता ने देखा तो पाया कि कोई भी डॉक्टर लगे बैनर के मुताबिक राजधानी व जिले से आये नही मिले। सूत्रों ने यह भी बताया कि हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट को स्त्री रोग विशेषज्ञ बता कर मरीजो को भ्रमित किया जाता हैं।
हॉस्पिटल के बोर्ड पर लिखे मोबाइल नम्बर 6394030646 पर सम्पर्क करके रजिस्ट्रेशन के बारे में पूछा गया तो जवाब बताया गया कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में है कार्यालय के पास मौजूद है।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply