रिपोर्ट कृष्णा गोपाल
42वी वाहिनी स.सी.ब. के द्वारा आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के साथ संचार योजना एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा प्रबंध हेतु अंतर्राष्ट्रीय समन्वय गोष्ठी किया गया।
आज दिनांक 01 अप्रैल 2024 को लगभग समय 11:00 बजे 42वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री गंगा सिंह उदावत के नेतृत्व में एकीकृत चेक पोस्ट रुपैडिहा में एक अंतर्राष्ट्रीय समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे योगेश्वर राम मिश्रा (भा.प्र.से.),कमिश्नर देवीपाटन, अमरेन्द्र प्रसाद सिंह (भा.पु.से.),पुलिस उप-महानिरीक्षक,गोंडा, जितेन्द्र देव वशिष्ट ,उप-महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल, लखीमपुर खीरी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जिला बहराइच, श्रावस्ती ,पीलीभीत ,बलरामपुर ,लखीमपुर खीरी ,कमांडेंट 49 ,39, 70, 59,3, 62, 50, 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल , DFO कतर्निया घाट, DFO बहराइच , DCIO आई.बी., RTO बहराइच, DEO बहराइच, SDM नानपारा, कस्टम अधीक्षक रुपैडिहा, LIU बहराइच, निर्वाचन अधिकारी बहराइच तथा पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल से CDO & SP जिला बर्दिया, बांके, कैलाली, कंचनपुर, दांग तथा अधीक्षक 30, 31,27,28, एवं 29 वाहिनी सशस्त्र पुलिस बल (APF) नेपाल ने भाग लिया गंगा सिंह उदावत 42वीं वाहिनी, स.सी.ब. बहराइच द्वारा सभी अधिकारियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात कांफ्रेंस हॉल में सभी अधिकारियों के साथ ऑनलाइन सभा प्रारंम्भ की गयी। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व अर्थात लोक सभा चुनाव-2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सभी एजेंसियों की जिम्मेदारी होती है। अतः चुनाव में फर्जी वोटिंग एवं अराजक तत्वों द्वारा चुनाव में गड़बड़ी करने की आशंकाओ को ध्यान में रखते हुए सभी ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने, आपस में सहयोग करने, संचार प्रणाली एवं सुरक्षा संवंधित कार्य योजना पर चर्चा की साथ ही पडोसी राष्ट्र से भी सुरक्षा एवं सहयोग की अपील की।