रिपोर्ट राजकुमार पाण्डेय सीएमडी न्यूज
तेज तर्रार एएसपी ने सोनहा थाने का किया निरीक्षण
बस्ती जनपद दिनांक 30.03.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा थाना सोनहा का आकस्मिक निरीक्षण/ भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यलय, मेस, मालखाना, बैरक, महिला हेल्प डेस्क, CCTNS, साइबर हेल्प डेस्क, हवालात, आदि का निरीक्षण कर अभिलेखो के उचित रख-रखाव व परिसर की साफ-सफाई हेतु संबंधित को आदेशित कर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष -2024 व आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अधिकारियों/ कर्मचारियों व ग्राम प्रहरियों संग कर गोष्ठी चुनाव प्रभावित करने वाले कारकों के विरुद्ध नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश देकर,NBW वारंटियों की समीक्षा कर की गिरफ्तारी हेतु निर्देश देकर,लाइसेंसी शस्त्र धारको के शस्त्र जमा होने की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से अनुपालन हेतु प्रभारी निरीक्षक सोनहा को आदेशित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।इस दौरान समस्त अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।