रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
डीएम ने किया कोषागार का वार्षिक निरीक्षण
बदायूँ: 28 /3/2024 जिलाधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को कोषागार का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डबल लॉक का वार्षिक सत्यापन किया, जिसमें कोषागार में रखे हुए मूल्यवान, स्टांप आदि का सत्यापन भी किया। सत्यापन के उपरांत पूरे कोषागार परिसर का निरीक्षण किया।
उन्होंने कोषागार परिसर की साफ सफाई पर प्रसन्नता व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने कोषागार के निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार, कम्प्यूटर रूम, पेंशनर्स कक्ष आदि कक्षों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बिल काउंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागों से प्राप्त बिल की जानकारी भी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चैधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।