Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / डीईओ ने किया निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षणस भी तैयारियां समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश डरा धमकाकर व प्रलोभन देकर वोट डलवाने वाले जाएंगे जेल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

डीईओ ने किया निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षणस भी तैयारियां समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश डरा धमकाकर व प्रलोभन देकर वोट डलवाने वाले जाएंगे जेल

रिपोर्ट  हरि शरण शर्मा

डीईओ ने किया निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षणस भी तैयारियां समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश डरा धमकाकर व प्रलोभन देकर वोट डलवाने वाले जाएंगे जेल

बदायूँ: 28 /3/2024 जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जनपद के मतदाताओं से मतदान दिवस 07 मई को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की।


जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वहां उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मतदान कार्मिकों व ईवीएम प्रशिक्षण, मतदान केंद्रांे पर एश्योर्ड मिनिमम फैसेलिटीज के होने, रैंडोमाइजेशन, आदर्श आचार संहिता, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, वीडियो व्यूइंग टीम, लेखा व एमसीसी टीम आदि विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के मतदाताओं को अवगत कराते हुए बताया कि जनपद के मतदाता अपने मतदान केंद्र, बूथ आदि की जानकारी के लिए एनवीएसपी डाॅट इन पोर्टल व वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही जिन जिन व्यक्तियों के अभी वोटर आईडी कार्ड नहीं बन पाए हैं वह भी आगामी 09 अप्रैल तक अपने वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय बदायूं या अपने तहसील क्षेत्र अंतर्गत मतदाता पंजीकरण केंद्र में संपर्क करना होगा या वह ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
उन्होंने निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि प्रलोभन देने वाले या डरा धमकाकर वोट डलवाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 लागू है। इसलिए सभी राजनैतिक दल व अन्य संगठन उसी के अनुरूप अपने कार्यक्रम आयोजित कराएं तथा प्रत्येक कार्यक्रम की पूर्व अनुमति अवश्य लें।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply