Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / विश्व क्षय रोग दिवस पर चला हस्ताक्षर अभियान टीवी के मरीजों को उपलब्ध कराई गई पोषण पोटली
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

विश्व क्षय रोग दिवस पर चला हस्ताक्षर अभियान टीवी के मरीजों को उपलब्ध कराई गई पोषण पोटली

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

विश्व क्षय रोग दिवस पर चला हस्ताक्षर अभियान टीवी के मरीजों को उपलब्ध कराई गई पोषण पोटली

बदायूँ: 28 /3/2024 विश्व क्षय रोग दिवस गुरुवार को मनाया गया, जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाकर की गयी। तत्पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिला अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, उपजिलाधिकारी एवं ममता एनजीओ, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के मेंबर डॉ सत्यपाल ने हस्ताक्षर कर क्षय रोग के प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान किया।


हस्ताक्षर अभियान के बाद क्षय रोगियों को पोषण हेतु गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की गयी जिसके तहत जिलाअधिकारी द्वारा 2 टीबी के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली प्रदान की गयी। रेड क्रॉस सोसाइटी के मेंबर डॉ सत्यपाल द्वारा 70 टीबी के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली उपलब्ध कराई गयीं। डॉ सत्यपाल द्वारा इस से पहले भी कई टी बी के मरीजों को गोद लिया जा चुका है।
डॉ विनेश कुमार द्वारा डॉ सत्यपाल का क्षय रोग की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे कार्यक्रमो में विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। हस्ताक्षर अभियान में आसिफ रजा, संदीप राजपूत, सूरजपाल, सुदेश सक्सेना, विमल पाठक, प्रेमचंद, सर्वेश, राजीव, शुभम, सोमेन्द्र, बृजेश राठौर, शंकर,शैलेश, गुलशन, नरेन्द्र, इजहार, प्रमेन्द्र, धर्मेंद्र, रामबाबू, दीपक सहित क्षय रोग विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply