रिपोर्ट सुमित रस्तोगी
एसएसबी 42वीं वाहिनी ने नेपाल सीमा पर चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
दिनांक 27/03/24 को समय लगभग 08:50 बजे, 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बहराइच-। के उप कमांडेंट प्रचालन अनिल कुमार यादव के निर्देशन में सीमा चौकी रुपैडिहा एवं हिमाचल प्रदेश पुलिस के कार्मिकों द्वारा रुपैडिहा चेक पोस्ट पर संयुक्त जाँच एवं तालाशी के दौरान सिरमौर जिले (हिमाचल प्रदेश) में हुई एक चोरी के मामले में शामिल 04 नेपाली व्यक्तियों को चोरी किये गये 39 स्मार्ट फोन, 01स्मार्ट वॉच और 01 टैब के साथ धर दबोचा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23/24-03-24 की मध्य रात्रि को राजगढ़ बाजार हिमाचल प्रदेश स्थित अरविन्द इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के शटर के तालों को तोड़ कर बड़े पैमाने पर चोरों द्वारा कीमती मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी की गयी थी। इस संदर्भ में आई पी सी की धारा 380 और 457 के तहत दिनांक 25/03/24 को थाना राजगढ़ हिमाचल प्रदेश में एफ आई आर दर्ज करायी गयी थी। उक्त सन्दर्भ में दिनांक 27/03/24 को लगभग 0600 बजे हिमाचल प्रदेश पुलिस की टीम ने समवाय कमांडर सीमा चौकी रुपैडिहा से चोरी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संपर्क किया। हिमाचल प्रदेश पुलिस के आसूचना के आधार पर जाल बिछाकर सशस्त्र सीमा बल व हिमाचल प्रदेश पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में सभी 04 वांछित अभियुक्तों को चोरी किये गए सामान के साथ रुपैडिहा चेक पोस्ट पर धर दबोचा गया। सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने राजगढ़, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) की एक मोबाइल दुकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान चुराया था और इसे लेकर नेपाल जाने के फिराक में थे। तत्पश्चात पकड़े गए व्यक्तियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस को सौंप दिया गया। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-। के कार्यवाहक कमांडेंट श्री पार्थ सारथी रॉय ने बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल सीमा पर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है तथा सभी सहयोगी संस्थाओं के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर चाक चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। इस हेतु हमारे जवान 24 x7 अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं ।