Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बहराइच- केशवापुर कोटेदार द्वारा घटतौली पर अंकुश लगाने में इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन भी फेल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बहराइच- केशवापुर कोटेदार द्वारा घटतौली पर अंकुश लगाने में इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन भी फेल

सरकार के द्वारा कोटेदारों द्वारा राशन वितरण में घटतौली को रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन का वितरण किया गया है किंतु कोटेदार इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन को भी चकमा दे रहे हैं।

ताजा मामला जिले के तहसील नानपारा के केशवापुर ग्राम पंचायत के कोटेदार पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कम राशन वितरण को लेकर कार्डधारकों ने कोटे की राशन दुकान पर ही जमकर विरोध किया।
कार्डधारकों ने बताया की कोटेदार के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन पर राशन की निश्चित वजन की बोरियाँ बना कर रख दी गयी हैं उसी वजन को इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन पर रखकर राशन खारिज किया जाता है किन्तु कार्डधारकों को राशन देने के लिए अलग से वजह हेतु वेटिंग मशीन रखे हैं जो चार किलो प्रतियूनिट के हिसाब से राशन कार्डधारकों को देते हैं वही अंत्योदय कार्ड धारकों को भी इसी तरह कम राशन वितरण करते हैं कई कार्डधारक महिलाओं पुरुषों ने बताया की जब काम राशन वितरण का विरोध करते हैं तब राशन विक्रेता के द्वारा धमकी दी जाती है और कहा जाता है कि कहीं भी शिकायत करो कुछ नहीं होगा कार्ड धारकों की उम्मीदें है कि इलेक्ट्रॉनिक वेटिंग मशीन आने के बाद सरकार द्वारा भेजा गया पूरा राशन उन्हें प्राप्त होगा लेकिन ऐसा लगता है कि कर धारकों की उम्मीदें सिर्फ उम्मीद बनकर ही रह जाएगी सच नहीं हो पाएगा उम्मीद को टूटा देख शुक्रवार को कार्ड धारकों ने राशन की दुकान पर ही जमकर विरोध किया और फिर मजबूर होकर कुछ कार्ड धारकों ने कम राशन ले लिया क्योंकि उनके घर में होली का त्यौहार है जिस कारण से मजबूरी में काम राशन लेना कार्ड धारकों की मजबूरी बन गई वही चीनी में भी अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन किलो के स्थान पर कटौती करके कम चीनी वितरण किया जा रहा है। जब इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक बलहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दिखवाता हूं।

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply