रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – थाना पटरंगा परिसर में आगामी पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
होली का पर्व बड़े ही परम्परागत तरीके व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं – आशीष निगम
अयोध्या 19 मार्च – रंगों और खुशियों का त्यौहार होली बड़े ही परम्परागत तरीके व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं ।ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी की भावना आहत हो ।यह बातें मंगलवार को थाना पटरंगा परिसर में होली त्यौहार के मद्देनजर थाना प्रभारी पटरंगा ओम प्रकाश द्वारा आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सी ओ रूदौली आशीष निगम ने कही ।उन्होंने कहा कि त्यौहारों को मनाने में कुछ कुरीतियां आ गई है हमे इन्हे दूर करना ही होगा। रंग डालने से मना करने वालों पर कतई रंग न डालें । आपसी भाईचारा व सौहार्द मजबूत कर स्वस्थ व आदर्श भारत के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभायें । सी ओ ने कहा कि खुशियों के त्यौहार को शांति तथा अच्छे ढंग से मनाएं ।ऐसा कार्य कदापि न करें जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे तथा कानून व्यवस्था बाधित हो । नायब तहसीलदार रिशु जैन ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से आग्रह किया कि सभी ग्राम प्रधान गांव में बनने वाली अवैध शराब को बनने से रोकें।थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने कहा कि सभी लोग होली का त्यौहार भाईचारे के साथ मनाएं, इस मौके पर सम्मानित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।