Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ब्लॉक संसाधन केंद्र म्याऊं समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ब्लॉक संसाधन केंद्र म्याऊं समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा

ब्लॉक संसाधन केंद्र म्याऊं समेकित शिक्षा के अंतर्गत नोडल शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का पांच दिवसीय द्वितीय चरण प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न ।

बदायूँ 14 /3 /2024 ब्लॉक संसाधन केंद्र म्याऊं पर नोडल शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ प्रशिक्षण में कुल 74 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा दिव्यांगता, दिव्यांगता के प्रकार, दिव्यांग बच्चों की पहचान ,कारण, निवारण पर चर्चा ,श्रवण बाधित, दृष्टिबाधित, बौद्धिक अक्षम एवं विशिष्ट अधिगम दिव्यांग बच्चों के कक्षा प्रबंधन एवं मूल्यांकन पर चर्चा की गई ,श्रवण बाधित बच्चों के लिए साइन लैंग्वेज में पढ़ना बताया गया और दृष्टि बाधित बच्चों के लिए ब्रेल लिपि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षण अधिगम सामग्री शैक्षिक पुनर्वास हेतु दी जाने वाली सुविधाएं एवं अभिभावक परामर्श पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मी नारायण जी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में सीखी हुई सभी बातों को विद्यालय तक ले जाएं एवं दिव्यांग बच्चों को उनका लाभ पहुंचाएं
यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक स्पेशल एजुकेटर अरुण कुमार, राजीव कुमार एवं आशीष सिंह द्वारा दिया गया प्रशिक्षण में कुसुम कुमारी तबस्सुम, रोमा रानी, हेमलता, सुधीर यादव , अतिकुर रहमान ,भुवनेश्वर, अभिषेक मिश्रा ,नरेंद्र मोहन ,अंशुल, कृष्ण वीर, आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के अलावा शिक्षकबन्धु ने भाग लिया।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply