Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बदायूँ- विकास क्षेत्र म्याऊ के प्रधानाध्याक एवं एस एम सी अध्यक्षो व प्रधानो का एक दिवसीय उन्मुखी करण कार्यक्रम
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बदायूँ- विकास क्षेत्र म्याऊ के प्रधानाध्याक एवं एस एम सी अध्यक्षो व प्रधानो का एक दिवसीय उन्मुखी करण कार्यक्रम

बदायूँ- विकास क्षेत्र म्याऊ के प्रधानाध्याक एवं एस एम सी अध्यक्षो व प्रधानो का एक दिवसीय उन्मुखी करण कार्यक्रम का मुख्यअतिथिसमाज सेवी व व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य कार्यक्रम आयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नरायण ने माँ सरस्वती चित्र पर माल्या अर्पण के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारम्भ किया तथा स्मृति चिन्ह भेटं कर सम्मानित भी किया गयाI
कस्वे के माघव मैरिज लान मे आयोजित कार्यक्रम में ए आर पी विज्ञान वीरपालसिहंने विकास क्षेत्र को निपुण वनाने के लिए कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की साथ ही निपुण लक्ष्य एप निपुणं सम्वाद आउट आफ स्कूल सै सम्वधित शारदा एप गणित किट एवं विज्ञान किट आधार शिला क्रियान्वयन तथा प्रिंटसामग्री को प्रयोग करने के लिए आवाहान करते हुए जागरुक किया ।

ए आर पी गणित अमर चन्द्र गौड एवं एस आर जी सुधा मिश्रा ने जिले को निपुण लक्ष्य शिक्षक अभिभावक समन्व्य पी. टी एम और एस एम सी के अयोजन करने के लिए जागरूक किया गया I

इस अवसर पर मुख्य अतिधि प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य ने कहा कि विध्यालयो हमारे सहयोग की जरुरत पडे तो हम हर समय तैयार है हमारे शिक्षक वन्धु अवश्य बताये ताकि शीघ्र समस्या को हल किया जा सके ।
कार्यक्रम उन्मुखीकरण में ग्राम प्रधान तथा एस एम सी अध्यक्षो ने अपने अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्य क्रम समापन के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नरायण ने डी वी टी की धन राशि को वच्चो पर ही व्यय करने निपुण बच्चो के आकड़े तथा आउटआफ स्कूल बच्चो को आयु संगत कक्षाओ मे प्रवेश छात्र अध्यापक उपस्थति तथा अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

इस अवसर पर राजेश कुमार सिह मोअराफातखाँ सुधीर यादव आतिकुररहमान सन्तोष कुमारी अवधेश व्यास वीरेन्द्र सिंह सरोजनीदेवी डीपीसिंह अतीत सिंह राजेश कुमार कुसमलतापुष्पलता अनुराग देवल अवधेश कुमार मयंक दीप सुनील कुमार विशेष सहयोग रहा
तथा कार्य क्रम का संचालन अभिषेक अनंत एवं कमलेश द्वारा किया गया अन्तं मै राजेश कुमार सिहं ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

बदायूँ से हरिशरण शर्मा ०यूरोचीफ

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply