Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / पुलिस बनकर किए थे सोना व्यवसायी से दस लाख की ठगी, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

पुलिस बनकर किए थे सोना व्यवसायी से दस लाख की ठगी, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट अवनीश कुमार मिश्रा सीएमडी न्यूज़

पुलिस बनकर किए थे सोना व्यवसायी से दस लाख की ठगी, असली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दन कुमार, स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी व उ0नि0 शशिकान्त प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम के संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली बस्ती पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित 05 अभियुक्तों विनोद कुमार पुत्र राम उजागीर निवासी भटहा जंगल वार्ड नं0 5 आदि शक्ति नगर धोबी पूरवा बभनान, बाबर खाँ पुत्र वसल खाँ निवासी अडाझार कला पोस्ट तुलसीपुर थाना तुलसीपुर, अनील कुमार पाण्डेय पुत्र काकुस्थनन्दन पाण्डेय निवासी बोकनार, दुर्विजय उर्फ डब्लू पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी अमरडोबा, सुड्डू गौड़ पुत्र कैलाश निवासी सोभनपार थाना लालगंज को अमहट घाट पुलिया के पास से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा धारा की बढोत्तरी कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमलोगों द्वारा स्वर्ण व्यवसायियों को सोना चाँदी बेचने के नाम पर गुमराह करके बुलाकर धोखाधड़ी करके उनसे पैसे प्राप्त कर लेकर भाग जाते है, जिसके क्रम में हमलोगों द्वारा तुलसीपुर के स्वर्ण व्यवसायी आकाश सोनी से बाबर द्वारा सन्तोष बनकर व दुरविजय उर्फ डब्लू मुन्ना बनकर और सुरेन्द्र यादव उर्फ मास्टर सद्दाम बनकर वार्ता किया गया और बहला फुसलाकर सस्ते में सोना बेचने का लालच देकर प्रेक्षागृह बस्ती के पास बुलाया गया जहाँ पर हमलोग स्वर्ण व्यवसायी के साथ बात कर रहे थे, कि हमारी ही टीम के सदस्य जो पुलिस की वर्दी में थे अचानक से मोटरसाईकील से आये और योजनाबद्ध तरिके से हमलोगो के साथ पूछताछ करने लगे जिससे स्वर्ण व्यवसायी डर गया और बोला कि मै इनलोगो के साथ नही हूँ फिर पुलिस बन के आये हमारे ही टीम के लोग हमलोगो को गाड़ी में बैठाकर ले गये । इस प्रकार हमने स्वर्ण व्यवसायी को बेवकूफ बनाकर घटना कारित किया। गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी स्वाट टीम प्रभारी, उ0नि0 शशिकान्त प्रभारी सर्विलांस सेल, उ0नि0 सुनील कुमार गौड़ चौकी प्रभारी सिविल लाईन थाना, हे0का0 रमेश कुमार यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 रमेश कुमार, हे0का0 पवन तिवारी, हे0का0 अवनीश सिंह, का0 किशन सिंह, का0 सुभेन्द्र तिवारी, का0 अभिलाष सिंह स्वाट टीम, का0 संतोष यादव सर्विलांस सेल, का0 शेरु चौहान थाना कोतवाली जनपद बस्ती रहे शामिल।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply