रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव संपादक कार्यालयअवैध खनन पर तहसील प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ग्राम ताजपुर टेडिया क्षेत्र के पास नहर के पास छापेमारी की। इस दौरान दो ट्रैक्टर प्रशासन ने सीज करा दिया है। रविवार को लगभग एक बजे दोपहर अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसील हर्षित पांडेय पहुँचें और वाहनों का प्रपत्र मांगा लेकिन ड्राइवरों द्वारा किसी प्रकार का प्रपत्र प्रस्तुत नही किया गया, ड्राइवर से पूछने पर पता चला कि मिट्टी का अवैध खनन करके बेचा जाएगा, ट्रेक्टर मालिक मौके पर मौजूद नहीं मिले, कोतवाली नानपारा लाकर सोनालिका DI 745 IIIRX व न्यू होलैंड 3230NX दोनों वाहनों को सीज कर आगे की कार्यवाही की जा रही, साथ ही बताया की अवैध खनन को कहि होता पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित
रिपोर्ट आशीष सिंह रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …