रिपोर्ट– विवेक श्रीवास्तव कार्यालय
बहराइच- बलहा ब्लॉक की ग्राम पंचायत बंजरिया में घोटाले और भ्रष्टाचार की बदबू आ रही है। जहां धरातल और कागजों की हकीकत बिल्कुल अलग है। गांव में जो विकास कार्य दर्शाकर धनराशि उपयोग किया गया वह धनराशि ग्राम प्रधान और सचिव सहित दलालों पर डकारने का आरोप लगा है।
वायरल हो रहे वीडियो ऑडियो बयान और ऑनलाइन शिकायत का स्क्रीनशॉट से मिली सूचना के बाद स्थिति बिल्कुल साफ हो गई और घोटाला भी बिल्कुल खुलकर सामने उभर कर आ रहा है। इधर मामले की शिकायत जिला स्तर तक की गई है और कार्यवाही न होने पर धरना की भी बात कही गई है।
ग्राम पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप
ग्राम पंचायत के निवासी वार्ड नंबर 14 के ग्राम पंचायत सदस्य रवि गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत में आवास के नाम पर 15000-15000 की वसूली की गई है एवं कई मार्गों पर सिर्फ नाम मात्र की मिट्टी डलवा कर विकास के नाम पर मनरेगा से लाखों रुपए का घोटाला किया गया है ग्राम पंचायत में पुलिया आदि के निर्माण में भी घोटाले की बात सामने आई है। जनप्रतिनिधि का कहना है कि ग्राम पंचायत में मन भर घोटाला किया गया है।
रिकार्डिंग वायरल
ग्राम पंचायत के संबंध में ही मनरेगा से 12000रुपये मजदूरी के खाते में आने के बाद दलालों के द्वारा रुपए वापस मांगे जाने को लेकर भी एक रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है जिसमें जिसके खाते में रुपए आया है उसके परिवारीजन जिनके द्वारा बताया जा रहा है कि गांव का ही एक व्यक्ति रुपए वापस मांग रहा है रिकॉर्डिंग से यह भी स्पष्ट हो रहा है कि बिना काम किया खाते में रुपए आया है जबकि सीएमडी न्यूज़ वायरल ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग की पुष्टि नहीं करता।
क्या कहते हैं ग्राम विकास अधिकारी
ग्राम विकास अधिकारी का कहना है कि जो आरोप लग रहे हैं उनके आधार पर जांच कराई जाएगी एवं मेरे द्वारा भी की जाएगी दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित होगी।- रविन्द्र यादव
सीएमडी न्यूज़ बंजरिया से प्राप्त समाचार को प्रमुखता से तथ्यों के आधार पर आगे भी समाचार प्रकाशित करता रहेगा।