Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सवेरा परियोजना बलहा द्वारा पियर एजुकेटर संवेदीकरण बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न!
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सवेरा परियोजना बलहा द्वारा पियर एजुकेटर संवेदीकरण बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न!

सवेरा परियोजना बलहा द्वारा पियर एजुकेटर संवेदीकरण बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न!

बहराइच जिले में फिजिसियन फार सोसल रिस्पांसबिलिटी फिनलैंड व ममता हेल्थ इंस्टिट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड दिल्ली के साझा प्रयास से जनपद बहराइच के विकास खंड बलहा में सवेरा परियोजना संचालित है कार्यक्रम प्रबंधक आदर्श मिश्रा ने बताया परियोजना 15 ग्राम पंचायत के अंतर्गत 72 गांवों में अनवरत कार्य कर रही है समय समय पर पियर एजुकेटर / सेवा प्रदाताओं के साथ संवेदीकरण बैठक परियोजना की गतिविधियों का अहम हिस्सा है इसी क्रम में माता / पिताओं की भूमिका पियर एजुकेटर के दायित्व के साथ और सक्रिय करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। जिसमें अलग अलग ग्राम पंचायतों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिस दौरान हिंसा भेदभाव पुरानी परम्परायें प्रथाएं रूढ़ि वादी सोंच को कम या खत्म करने हेतु व्यापक चर्चा परिचर्चा हुई गीत संगीत खेल व अन्य गतिविधियों के माध्यम से सभी प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए अपने अपने गांवों को हिंसा मुक्त गांव बनाने के लिए शपथ ली इस दौरान गौतम कुमार,रीनू शुक्ला,कविता शुक्ला, विनीता शर्मा, शोभा यादव, छाया शुक्ला, मो अशफाक, मो उमर, मोबीन अहमद, अंजुम,मांडवी सिंह, सोनी सिंह,मीरा देवी आदि उपस्थित रही।

About CMD NEWS UP

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply