रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
ब्लाक संसाधन केन्द्र म्याऊ फ्ऱ समेकित शिक्षा के अर्न्तगत नोडल शिक्षक एवं शिक्षिकाओ का पांच दिवसीय प्रशिक्षिण कार्य क्रम सम्पन्न
बदायूँ 18/2/2024 वी आर सी केन्द्र म्याऊ नोडल शिक्षको का पांच दिवसीय प्रशिक्षणसम्पन्न हुआ प्रशिक्षण शिविर में 75 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रति भाग किया प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा दिव्यागता दिव्यागता के प्रकार दिव्याग बच्चों की पंहचान प्रकार कारण निवारण और उनकी पंहचान पर चर्चा जवण दृष्ठि बौधिक एवं विशि०ठ अधिमम दिव्याग बच्चो केकक्षा प्रबन्धन एवं मुल्याकन पर चर्चा श्रवण वाधित बच्चों के लिए साइन लैन्वेज और दृष्ठि वाधित बच्चो के लिए श्रेत लिपि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी और दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षण अधिमम सामग्री सैमिक पुनर्वस हेतु दी जाने वाल़ी सुविधाये एवं अभिभावक परामर्स प्र विस्तार पूवर्क चर्चा की गयी ।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नरायन ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण मे प्राप्त जानकारी को सभी वातो फ्ऱ ध्यान रखते हुए विध्यालय तक ले जाकर दिव्याग बच्चों को लाभ पहुंचाने का कार्य करें जिससे बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके ।
प्रशिक्षणं में स्पेशल एजुकेटर अरुण कुमार राजीव कुमार ब अशीस सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया इसी क़म में श्री मती कमलेश ने पूराविशेष सहयोग दिया कुसुम कुमारी तत्वसुम प्रवारानी हेमलता सुधीर यादव भुबनेश्वर अभिशेक मिश्ना अतीक उर्रहमान नरेन्द्र मोहन अशुल गुप्ता कृष्ण बीर नरेन्द्र मोहन आदि ने प्रति भाग किया ।