रिपोर्ट दिनेश चंद्र सीएमडी न्यूज
ईवीएम और विवी मशीन का दिया प्रशिक्षण
जनपद बस्ती के गौर ब्लाक के कठवतिया सावडीह स्कूल पर
तथा चाँन्दा बुर्जुग प्राथमिक विद्यालय में शुक्रबार 16/02/2024 को ईवीएम और बीवीपेट मशीन का प्रशिक्षण दिया
गया। लगभग 80 लोगों ने प्रशिक्षण लिया कानूनगो, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने लेखपाल राजभान सिंह साथ
राजस्व निरीक्षक क्षेत्र परसगना के श्री राम गरीब सिंह किसान इण्टर कालेज कठवतिया
सावडीह बस्ती, प्राथमिक विद्यालय चान्दा बुजुर्ग, कन्या प्राईमरी स्कूल कठवतिया सावडीह
मे ईवीएम वीवी पेट मशीन का प्रशिक्षण दिया गया कानूनगो अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने
बताया की लगभग 80 लोगों ने प्रशिक्षण लिया पंचायत सहायक, रोजगार सेवक सफाई कर्मी तथा
विद्यालय के अध्यापक आदि सब रहे।