Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / 800 लीटर कच्ची नेपाली शराब के साथ दो अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

800 लीटर कच्ची नेपाली शराब के साथ दो अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट  कृष्णा गोपाल 

800 लीटर कच्ची नेपाली शराब के साथ दो अभियुक्त को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

रविवार दिनांक 04 फरवरी 2024 को 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I के सीमा चौकी शिवपुरा के द्वारा समय लगभग 15:35 बजे अनिल कुमार यादव, उप कमांडेंट के निर्देशन में प्राप्त आसूचना के आधार पर मौके पर स्पेशल संयुक्त गश्त का गठन किया गया जिसमे उ०प्र० पुलिस रुपईडीहा व सीमा चौकी शिवपुरा के कार्मिक संयुक्त गश्त दल में सामिल रहे। गश्त के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 654/13 के समीप 20 मीटर भारत की ओर 08 युवको को नेपाल से भारत की तरफ साइकिल पर सवार आते हुए देखा गया जिनके साईकिलो पर प्लास्टिक की भरी बोरी रखा था। गश्त दल को देखते ही युवको ने सामान सहित साईकिल को जमीन पर फेक कर भागने की कोशिश की परन्तु गश्त दल के द्वारा मौके पर 02 युवक को पकड़ लिया गया बाकी युवक नेपाल सीमा में प्रवेश कर गए। पकड़े गए युवको से भागने का कारण और नाम पता पूछा गया पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम सुरेंद्र सोनकर, उम्र-21वर्ष पिता- तीरथ राम, निवासी- प्रह्लाद गाँव,रुपैडिहा, जनपद बहराइच, बताया। दूसरे युवक ने अपना नाम प्रवेश सोनकर, उम्र-20वर्ष पिता-राजकुमार ,निवासी- जिगरिया गाँव,रुपैडिहा, जनपद बहराइच, बताया। मौके पर सभी सामानों को चेक किया गया जिसमें से कुल 800 लीटर कच्ची नेपाली शराब तथा 550 ग्राम नासादर, 2 किलो यूरिया साथ ही साथ ही 8 साइकिलो को बरामद किया। पूछताछ करने पर युवको ने बताया कि यह कच्ची शराब नेपाल से भारत, अपने स्थानीय गाँव में बेच कर कुछ रूपये कमाने के लिए ले कर जा रहे थे। नसादर व यूरिया के बारे में पूछा गया तो बताए की अधिक नशा बढ़ाने के लिए शराब में मिलते है ।बरामद 800लीटर देशी शराब,8 साइकिल,नसादर,यूरिया सहित दो अभियुक्त को माननीय सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत पुलिस थाना रुपैडिहा को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया गया। गश्ती दल में सामिल एसएसबी के नि.सामान्य कुमार ऋतूराज,स.उ.नि. कार्तिक चंद मंडल, मुख्य.आरक्षी सुभाष कुमार ,आरक्षी शंकर लाल,अजय कुमार,पाटिल हरीश शालिकराव,मुकेश कुमार तथा रूपईडीहा ऊ.प्र.पुलिस के कार्मिक उप निरीक्षक अशोक कुमार,अंकुर यादव,शेखर कुमार ,जतिन कुमार मुख्य रूप से गश्ती दल में सामिल थे। 42वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बहराइच-I के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन के द्वारा बताया गया कि भारत नेपाल सीमा पर बढ़ते अवैध शराब की तस्करी की रोक थाम, विक्री, निष्कर्षण तथा पूर्ण रूप से लगाम लगाने के लिए कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये है जिनके द्वारा 24 घंटे सीमा पर चौकसी बरती जा रही है तथा सीमावर्ती जनता से अपील की गई की इस प्रकार के मादक पदार्थो की अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के बारे में सूचित करें ताकि अपने समाज व युवा पीढ़ी को खोखला होने से बचाया जा सके।

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply