रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई अयोध्या – लोकतंत्र की पवन हिन्दी मासिक पत्रिका के सम्पादक ने 51 श्रमिकों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित
सामाजिक,धार्मिक,राजनीतिक, आर्थिक, बौद्धिक, शैक्षिक आदि क्षेत्रों में सक्रियता एवं सहभागिता निभाना हम सबका पहला कर्तव्य – राम राज
अयोध्या – लम्बे इंतजार एवं तमाम संघर्षों एवं प्रयासों के बाद कार सेवकों के त्याग एवं बलिदान के परिणाम स्वरूप कई पीढियों का इंतजार जिस वक्त खत्म होकर अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का शुभ मुहूर्त आया। इस शुभ अवसर पर देश विदेश में खुशियां मनाई जा रही है, और पूजा अर्चना हो रही है। इसी खुशी के क्रम में आज लोकतंत्र की पवन हिन्दी मासिक पत्रिका कूढा सादात रुदौली अयोध्या के सम्पादक राम राज ने कार्यालय लोकतंत्र की पवन हिन्दी मासिक पत्रिका कूढा सादात रूदौली अयोध्या पर अपने कर कमलों से 51 मजदूरों को अंग वस्त्र साप्रेम भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित करने का सराहनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर राम राज सम्पादक ने कहा सामाजिक,धार्मिक,राजनीतिक, आर्थिक, बौद्धिक, शैक्षिक आदि क्षेत्रों में सक्रियता एवं सहभागिता निभाना हम सबका पहला कर्तव्य है। आज जिस समय पूरी दुनिया की नजर अयोध्या पर है हम सबका सौभाग्य है कि हम सब अयोध्यावासी हैं। बड़े भाग्य मानुष तन पावा– हमें गौरव का एहसास कराता है। वसुधैव कुटुम्बकम की शिक्षा के बल पर हम आगे बढ़ रहे हैं। रामराज बैठे त्रिलोका— का सुखद अनुभव हो रहा है। परोपकार से बड़ा कोई कार्य नहीं हो सकता है।
महत्वपूर्ण कार्यक्रम में दिलीप कुमार, राम नारायन, रामदयाल ,रामदीन ,गुरु प्रसाद उर्फ मल्हे, असगर अली, सियाराम, गुड़िया, आशा ,उदयराज, पतीराम, हंसराज, विजय कुमार, मायाराम रावत, मायाराम कनौजिया, राम हेत, गुड्डू, रामविलास, मिस्त्री, आरिफ, नगेसर, मर्जीराम, बाले, सुशील कुमार ,सुनील, राम जीत, बंसीलाल, रामजस ,विद्याधर ,दिनेश कुमार, सुरेश कुमार ,विनोद कुमार, लखन मौर्य ,पतीराम ,संगीता ,विजय कुमार, बुद्धू ,अनंतराम सहित 51मजदूर शामिल है।