रिपोर्ट हरि शरणं शर्मा
बबई भटपुरा में ग्रामीणों ने दुर्गा माता मंदिर पर मंदिर के ऊपर कलश लगाकर, लोगो को खीर बांटी
बदायूं22/01/2024उसावाँ विकास क्षेत्र के गांव बबई भटपुरा में युवाओं के साथ गांव के गणमान्य लोगो ने मिलकर, दुर्गा माता मंदिर पर ऊपर कलश की स्थापना कर। मंदिर परिसर में सबसे पहले हवन पूजन तथा कलशो का पूज़न करवाया गया जिसके साथ ग्रामीणों ने मंदिर के ऊपर पहले लगा, खंडित कलश को उतरवा कर। विधि विधान से नया पीतल का कलश की स्थापना के बाद हवन पूजन करवाया। वहीं जिसके बाद गांव के समस्त लोगो ने उत्साह के साथ सबसे पहले गांव की कन्याओ को खीर का प्रसाद वितरण किया। वहीं रास्ते से निकलने वाले हर व्यक्ति को भी खीर खिलाई।
इस अवसर पर नन्हे उर्फ शैलेंद्र कुमार सिंह, गोपाल सिंह, अंकित सिंह, हिमांशु सिंह, पिंटू सिंह, सुखदेव सिंह, भूदेव राजपूत, डॉक्टर सूर्यांश सिंह, डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह, अंशुल सिंह, पप्पू राजपूत, ठाकुर राजू उर्फ राजीव कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह, सत्यभान राजपूत, योगेंद्र शाक्य, मिश्रीलाल कोटेदार, अवधेश राजपूत, कुलदीप सिहं भल्ले सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।