Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / नव दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन तपसी बाबा की जयंती के उपलक्ष में
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नव दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन तपसी बाबा की जयंती के उपलक्ष में

नव दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन तपसी बाबा की जयंती के उपलक्ष में

जिले के शिवपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत ललूही में चल रही नव दिवसीय श्री रामचरित मानस नवाह प्रयाण व श्री तपसी बाबा की जयंती के उपलक्ष्य में श्री तपसी बाबा कुटी ललूही में श्री 1008 महंत श्री गिरिराज दास महाराज मानस महारथी की अध्यक्षता में विगत 40 वर्षो से कार्यक्रम निरंतर चल रहा 19/01/2024 से 27/01/2024 तक जिसके यजमान श्री महेंद्र प्रताप सिंह सेंगर जी व अयोध्या से आए हुए कथा वाचक श्री महराज मराल जी महाराज के मुखारविंद राम कथा से सभी भक्त गण कथा का रास पान करके आनंद लेते हुए जय जय श्री राम.!!!! महंत श्री श्री1008 श्री गिरिराज दास मानस महारथी जी पुजारी श्री सुतीक्ष्ण दास। इस राम कथा में 9 दिन के कार्यक्रम में सभी भक्तों का बड़ा सहयोग रहता है बड़ी ही धूमधाम के साथ कार्यक्रम मनाया जा रहा है आज इस कार्यक्रम में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर कुमार यज्ञसैनी, महेंद्र प्रताप सिंह सेंगर, संजय बाजपेई, अमन सिंह, व आदि लोग उपस्थित रहे। धनवा राजा प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज भंडारे का आयोजन किया गया श्री राधा कृष्ण व श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा

About CMD NEWS UP

Check Also

डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा डीएम ने किया सीएचसी बिल्सी का निरीक्षण   डीएम ने दी …

Leave a Reply