रिपोर्ट राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी जिला संवाददाता
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयन्ती मनायी गयी बोले राष्ट्र सेवा संकल्प के अध्यक्ष प्रणाम हिन्दुस्तान
रामसनेहीघाट बाराबंकी राष्ट्र सेवा संकल्प के अध्यक्ष इन्द्र प्रताप ने बूढ़े बाबा हनुमानगढ़ी मन्दिर में नेताजी की जयन्ती पर कहा कि सुभाषचन्द्र बोस के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है। नौजवानों को इसके बारे में जानकारी देनी आवश्यक है आजकी युवा पीढ़ी को ऐसे राष्ट के भक्त सच्चे सेवक की जानकारी जरुर होनी चाहिए।राकेश सिंह मुन्ना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस तो 15 अगस्त 1947 में बनाई गई। लेकिन सरकार के बारे में और उनकी नीति के बारे में कोई जान नहीं सका। लेकिन गुमनामी बाबा के नाम विख्यात अयोध्या में रहकर जीवन समाप्त कर दिया था। नेताजी का देश के प्रति समर्पण भाव का आज के नौजवानों को संदेश पहुंचे। राजेश सिंह ने कहा कि नेताजी ने नौजवानों से कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा।यह कहते हुए कहा कि 7,32000 देशभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी तभी आज यह भारत आजाद हुआ है। तमाम शाजिसों के बाद आज हर युवा और देशभक्त नेता जी को याद करता है। मास्टर गंगाबक्स सिंह ने कहा कि नेताजी देश की अमूल्य धरोहर थे। भारत में जो उस समय की परिस्थितियों में भी संघर्ष करते हुए आजादी दिलाई थी गुमनामी बाबा की समाधि गुप्तारघाट अयोध्या में है। आज लोगों को चाहिए कि आज के नौजवानों को इसके बारे बतावें ताकि इतिहास में हमेशा नेताजी सुभाषचन्द्र बोस सभी के हृदय में बने रहें।बैठक में इन्द्र प्रताप सिंह मास्टर गंगाबक्स सिंह संजय सिंह राजेश सिंह प्रमोद कुमार गुप्ता मुन्ना, राकेश सिंह मुन्ना सुरेन्द्र कौशल पुत्तन बाबा गोविंद गुप्ता प्रेम गुप्ता प्रवीण कुमार सोनी तेज बहादुर सिंह राजेन्द्र कुमार त्रिवेदी सहित आयोजन समिति के लोगों की मौजूदगी रही।