रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
विकिसिक भारत संकल्प यात्रा का आयोजन गढिया शाहपुर व जमाल पुर में किया गया आयोजन
समाज कल्याण विभाग कृषिविभाग स्वास्थ्य विभाग तथा एन आर एल एम के लगे स्टाल तथा दवाईयों का किया गया वितरण
जमालपुर सास्कृतिक कार्यक्रमजादूसागर मैजिक ग्रुप बदायूं द्वारा दिखाया गया जादू
बदायूँ 21/01/2024 विकास खण्ड म्याऊ की ग्राम पंचायत जमालपुर एवं गढिया शाहपुर में विकिसित भारत संकल्प यात्रा कार्य क्रम में जमालपुर में मुख्यअतिथि सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने सरकार द्वारा चलाये जा रही योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा आवासों की चावियाँ लाभार्थीयों का दी गयी कार्यक्रम में जादूगर जे के सागर ने जादू को दिखाया गया तथा सांसद जी को गुलदस्ता भेटं किया गया तथा नन्दू भाई ने शाल उढ़ाकर कर सम्मानित किया ।
इसी क्रम में गढिया शाहपुर में मुख्य अतिथि डा० अरविन्द कुमार सिहं को शाल उढ़ाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया मुख्य आतिथि ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा लाभार्थियों को आवासों की चावी तथा आयु०मान कार्ड भी वितरण किये गये तथा मुनीश शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये ।
मुनीशशर्मा भानुप्रताप एड़ीओ पंचायत राजेशकुमार जयसिह आनन्द कुमार अजीतपाल व्रजेश कुमार आमिरखान नन्दूभाई अरविन्दकुमारशर्मा प्रधान अनीतादेवी
तथा गण मान्य लोग मौजूद रहे