रिपोर्ट आशीष सिंह
धर्मार्थ कार्य में यथासम्भव मदद के लिए सदैव तत्पर रहूंगा : आशीष सिसौदिया
रामसनेही घाट, बाराबंकी। बाबा अमरनाथ ज्योति मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सुंदर काण्ड एवम भंडारे में प्रख्यात समाजसेवी डा० आशीष सिंह सिसोदिया का स्वागत किया गया। जनपद बाराबंकी के तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत
तिवारीपुर के पूरे प्रताप गांव में आयोजित इस कार्यक्रम के पीछे निर्माणाधीन बाबा अमरनाथ ज्योति मंदिर के अधूरे काम को पूर्ण करने की मंशा थी जिसे भांपकर समाजसेवी डा० आशीष सिंह सिसोदिया ने ट्रस्ट को आश्वस्त किया कि वे मंदिर निर्माण पूर्ण होने तक पूरा सहयोग करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक मनोज तिवारी, ट्रस्ट प्रबंधक अंगद सिंह और ट्रस्ट अध्यक्ष उमेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
संघ के विभाग संघचालक गंगा बक्स सिंह, विहिप जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना, इंद्र प्रताप सिंह,बृजेश प्रताप जिला विशेष संपर्क प्रमुख विश्व हिंदू परिषद िथिलेश वर्मा आचार्य, सरजू गुप्ता, केके यादव,आशुतोष तिवारी, अक्षयवर सिंह,विमल बहादुर सिंह समेत तमाम प्रबुद्ध गण,जनसामान्य उपस्थित रहा।