Breaking News
Home / अयोध्या / मवई अयोध्या – प्रमाण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 11000 दीपो से जगमगाएगा अमौनी मठ
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – प्रमाण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 11000 दीपो से जगमगाएगा अमौनी मठ

रिपोर्ट मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS 

मवई अयोध्या – प्रमाण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 11000 दीपो से जगमगाएगा अमौनी मठ

 

अयोध्या – रुदौली सर्किल के विकास खंड मवई अंतर्गत ग्राम अमोनी स्थित बाबा संतोष भारती की तपोस्थली परिसर में भगवान भोलेनाथ की मंदिर समक्ष आगामी 21 जनवरी 2024 से 24 घंटे के लिए अखंड श्रीराम नाम जप का संकीर्तन तदोपरांत 22 जनवरी 2024 को श्रीराम चरितमानस महापुराण से सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा, उक्त धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के आयोजक अमोनी मठ के महंत बाबा सत्य भारती ने बताया कि श्रीराम नाम जप संकीर्तन तथा सुंदरकांड पाठ के उपरांत पूर्णाहुति यज्ञ हवन के साथ-साथ दिव्य दीप महोत्सव कार्यक्रम के तहत मंदिर सहित परिसर तथा समीप बह रही निर्मल स्वच्छ गोमती नदी के तट तक 11 000 दीपों को खुशनुमा माहौल में प्रज्वलित किया जाएगा साथ ही विशाल भंडारे एवम प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है इसी कड़ी में बाबा बाजार स्थित निर्माणा धीन श्रीहनुमान मंदिर प्रांगण में भी श्रीराम चरितमानस महापुराण से सुंदरकांड के पाठ का आयोजन तदोपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवानीपुर प्रधानपति दुर्गा प्रसाद रावत /प्रधान प्रतिनिधि अवधेश कुमार तिवारी सुनील कुमार तिवारी आदि के नेतृत्व में जन सहयोग से किया जाएगा इसके अलावा क्षेत्र में उक्त आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या धाम में होने वाले मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा दिव्य भव्य समारोह के उपलक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्र में भी जगह जगह विभिन्न धार्मिक आयोजनों का आयोजन श्रीरामभक्तों द्वारा किए जाने की व्यवस्था शबाब पर है ।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply