Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / बेटियां भी किसी से कम नहीं, सेवक हूं सेवक रहूंगा : आशीष सिसौदिया
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बेटियां भी किसी से कम नहीं, सेवक हूं सेवक रहूंगा : आशीष सिसौदिया

रिपोर्ट आशीष सिंह

बेटियां भी किसी से कम नहीं, सेवक हूं सेवक रहूंगा : आशीष सिसौदिया

विद्यालय को कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख की धनराशि की आवंटित, क्षेत्र में खुशी का माहौल

बाराबंकी। क्षेत्र के सौरभ शिक्षा सदन हाईस्कूल के प्रांगण में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
बनीकोडर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत सौरभ शिक्षा सदन हाईस्कूल देवीगंज में समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले समाजसेवा फाउंडडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर आशीष सिंह सिसौदिया को अंगवस्त्र,माल्यार्पण,स्मृतिचिन्ह देकर विद्यालय के प्रबंधक जगदीश शुक्ला ने सम्मानित किया।
श्री सिंह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छोटे छोटे बच्चे देश के भविष्य है।बेटी भी बेटा से किसी मामले में कम नहीं होती।यदि बेटी को पढ़ा लिखाकर स्वावलंबी बनाया जाए तो वह मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा बनती है।यही नही बच्चो को आश्वस्त करते हुए बोले पढ़ाई करने में आर्थिक कठिनाई होने पर चिंता की बात नहीं है।मदद के लिए हम तैयार है।

*फाउंडेशन ने बांटा लाखो का अनुदान:-*
विद्यालय के कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख की धनराशि,सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले बच्चो को 51 सौ रुपए की धनराशि देकर विद्यालय परिवार का मान बढ़ाया,तो वही जरौली गांव निवासी वरिष्ठ लेखक कवि योगेन्द्र मधुप को पुस्तक लिखने की सराहना करते हुए 50 हजार की धनराशि देकर सम्मानित किया।विद्यालय परिवार ने पत्रकार व संभ्रांत व्यक्तियों को शील्ड,अंगवस्त्र,माल्यार्पण सम्मानित किया।इस मौके पर कवि योगेन्द्र मधुप,जगदीश शुक्ला,सौरभ शुक्ला,अनिरुद्ध शुक्ला,दुर्गेश यादव,राकेश वर्मा,संदीप मिश्रा,सत्यम मिश्र,गुलाब सिंह,अमरेंद्र सिंह,अविनाश सिंह,मोहित सिंह,दुष्यंत शुक्ला सिंहनादी,मिथिलेश वर्मा,शांति भूषण वर्मा आदि मौजूद रहे।

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply