Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / ओवरलोडिंग ट्रैक्टर को नहीं डर है प्रशासन का
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

ओवरलोडिंग ट्रैक्टर को नहीं डर है प्रशासन का

रिपोर्टर दिनेश चंद्र तहसील संवाददाता

 

ओवरलोडिंग ट्रैक्टर को नहीं डर है प्रशासन का

 

बस्ती जनपद के गौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बभनान सुगर मिल इन दिनो गन्ना भरे ओवरलोड वाहन नियम को दर किनार कर ओवरलोड गन्ना लेकर दौड़ रहे हैं प्रशासन को जरा भी देर नहीं है कि इन वाहनों से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है और यह जगह-जगह जाम का कारण बन रहे हैं राहगीर के लिए बहुत खतरा बने हैं और दिन भर सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं ना कहीं इनका चेकिंग है ना रोक-टोक मिल प्रबंधन और प्रशासन से मिलीभगत के कारण ये बभनान मार्ग पर गन्ने भरे रोज सैकड़ों ओवरलोड वाहनों का कब्जा बना रहता है गौर ही नहीं बभनान में भी कई बार हादसा हुआ है आए दिन घटना होता रहता है हरैया से बभनान तथा मसकनवा से बभनान सबरापुर से आने वाले ओवरलोड ट्राली तथा राहगीर के लिए यमदूत बने हुए हैं बभनान में व्यस्त चौराहे फलमंडी कभी कभार साल मे हादसे होते रहते हैं और राहगीर के लिए हमेशा खतरा बना रहता है पचपेड़वा चौराहा पर भाड़े के ट्रेल में ओवरलोड करना शुगर मिल पर ले जाया जा रहा है एक तरफ ठंड है मौसम और कोहरा में दूसरी हो रही है ओवरलोड लदे गन्ने ट्राला से भरे राहगीरों के लिए खतरा बने हुए हैं

About CMD NEWS UP

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply