Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बाबागंज बहराइच- कड़कती ठंड से ठिठुर रहे लोग, पूर्व की चिन्हित जगहों पर नहीं जले अलाव
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाबागंज बहराइच- कड़कती ठंड से ठिठुर रहे लोग, पूर्व की चिन्हित जगहों पर नहीं जले अलाव

बाबागंज बहराइच। क्षेत्र में कोहरे के साथ ही मौसम में गलन और ठिठुरन बढ़ गयी है, लेकिन इससे निपटने के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। राहत आब्दा के तहत कस्बे के चिन्हित स्थानों पर अभी तक अलाव नहीं जलवाए जा सके हैं। इससे लोग बस स्टॉप और चौराहों पर ठिठुरने को विवश हैं। कुछ स्थानों पर लोग झुण्ड में ठिठुरते देखे गए। अब तक अलाव की कोई व्यवस्था प्रशासन द्वारा कस्बे में नहीं की गई है। कुछ ऐसी तस्वीर कस्बा में देखने को मिली, चिन्हित जगह पर अलाव जलता नही मिला, जिससे सन्नाटा नजर आया।उपजिलाधिकारी नानपारा ने चिन्हित स्थान पर लेखपाल शिवकुमार द्वारा अलाव जलाए जाने को कहा गया है।लेकिन बाबागंज चिन्हित स्थान बस स्टॉपों व मुख्य चौराहे पर कहीं भी अलाव जलता नही दिखा। संतोष चौरसिया, नखड़ू, बद्री सिंह, राम दीन गौतम आदि लोगों ने बताया कि मल्हीपुर तिराहे पर प्रत्येक वर्ष प्रशासन द्वारा अलाव जलवाया जाता था, लेकिन इस वर्ष ज्यादा ठंढक होने पर भी अलाव नही जला। उक्त तिराहे से बाबागंज मल्हीपुर रोड, रुपईडीहा रोड, नानपारा व जिला मुख्यालय को जाने वाले यात्रियों का हमेशा जमघट बना रहता है। कस्बा वासियों ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल शिवकुमार से कई बार बात भी की गयी, लेकिन आज तक वह क्षेत्र में दिखाई ही नही दिए।

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव कार्यालय

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply