रिपोर्ट हरि शरण शर्मा
स्वच्छ पेय जल हेतु जागरुकता वाहन को दातागंज विधायक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
जलजीवन जागरूकता मिशन के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह व म्याऊँ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के सी शाक्य
गरीवो को किये कम्बल वितरण
बदायूँ 13/01/2024जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायत में संचालित होने वाले जन जागुरूकता कार्यक्रमों के क्रम में विकासखंड म्याऊं परिसर में दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भईया ब ब्लाक प्रमुख म्याऊं प्रतिनिधि केसी शाक्य ने हरी झंडी दिखा कर गाड़ी को रवाना किया।
इस अवसर पर ब खंड विकास अधिकारी म्याऊं अखिलेश कुमार चौबे ने कहा कि लोगों में व्यवहार परिवर्तन के लिए जन जागरूकता कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण भूमिकाहोती है। सभी कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के बीच दूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाव तथा वर्षा जल के संरक्षण के बारे में लोगों को प्रेरित किया।
दातागंज विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में बीमारियों का मूल कारण दूषित जल का सेवन तथा और स्वच्छता है लोगों में व्यवहार परिवर्तन के लिए इस तरह तरह के कार्यक्रमों का निरंतर होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा रहा है इसी संदेश को लेकर के प्रत्येक ग्राम पंचायत में एलईडी बन जाएगी और लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेगीइसके अलावा सरकार की योजनाओं के बारे मे भी बताया गया । ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के से शाक्य ने बताया कि एलईडी बंद के माध्यम से लोगों को पानी की गुणवत्ता उससे होने वाली बीमारियां तथा पेयजल के रखरखाव और उनके रासायनिक और जीवाणु जांच के संदर्भ में भी जानकारी प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर विधायक राजीव कुमार ने क्षेत्रीय ग्रामीणों को दर्जनों कंबलो का भी वितरण किया। इस मौके पर एडीओ आई एस बी कृष्ण पाल सिंह, वरिष्ठ अकाउंटेंट राजीव सक्सेना , स्थापना पटल रवि कुमार , समेत हल्का लेखपाल विकासखंड के कर्मचारी ग्राम प्रधान कुँवर पाल कश्यप व गण मान्य लोगउपस्थित रहे।